कोरबा. महतारी वंदन योजना की राशि कल महिलाओं के खातों में नहीं डाली जाएगी । दरअसल, कल सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन कर राशि डाली जानी थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय नहीं मिलने से फिलहाल यह कार्यक्रम टाल दिया गया है । दरअसल, कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाने को तैयारी चल रही है । आपको बताते चलें कि प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिलेगी यह राशि ।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है. योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को 1000 रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी. इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा. योजना के तहत कल 07 मार्च को पहली बार सहायता राशि दी जानी थी।