यह है हमर बिलासपुर के गैर जिम्मेदार पार्षद और महापौर . कल 13 मार्च को सामान्य सभा की मीटिंग हुई. इसमें सारे नेता मूर्ति मूर्ति में लगे रहें.. जबकि सामने गर्मी आ रही है. शहर में जल संकट भयावह है. इस पर कोई चर्चा महापौर और पार्षद ने नहीं की. . स्थानीय समस्याओं को तो नगर निगम बिलासपुर ही ठीक करेगा. अभी बिलासपुर बेजा कब्ज़ा, ट्रेफिक जाम और जल संकट से परेशान है. गर्मी के ही मौसम में बरसात से पूर्व नालियों का भी सफाई जरुरी है. निगम को अपनी माली हालात सुधारने के लिए टैक्स वसूली पर भी ध्यान देना है. लेकिन इन सब मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई.