बिलासपुर.नेताओं का सुशासन या नेताओं का अपराधी तत्व को संरक्षण संबंध पीड़ित को न्याय नही गुनाहगार खुलेआम घूम रहे.
सरकंडा बंगाली पारा निवासी रेखा मिश्र दिनांक 5 मार्च 2023 को अपने घर के पास गोपाल मेडिकल स्टोर में दवाई लेने जा रही थी। उस दौरान सीपत चौक से दो युवक लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए रेखा मिश्र को तेजी से ठोकर मार दी, जिससे उसके दाहिने पैर में गंभीर चोट और पसली की चार हड्डियां टूट गई।
इसको लेकर रेखा मिश्र के पुत्र विशाल मिश्रा ने सरकंडा थाना में एक एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं कर पाई या फिर उन्हें संरक्षण दे रही है ?
लापरवाह युवकों की नहीं हुई धरपकड़
प्रार्थी ने बताया की इस घटना में आरोपी युवकों को भगाने में सरकंडा बंगाली पारा छेत्र के ही कुछ युवकों का हाथ था, जिसकी सूचना प्रार्थी ने सरकंडा पुलिस को दी। यह जानते हुए भी पुलिस ने उन युवकों से सख्ती से पूछताछ नहीं की। इस घटना को बीते 1 साल हो गए है। फिर भी अफसर अब सुस्त दिख रहे हैं।