copyright

ED की कार्रवाई पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, दलबदलू नेताओं पर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई ? ACB को लिखे पत्र से किसने हटवाया नाम







रायपुर. छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई पर कांग्रेस ने बड़ा सवाल उठाया है. राजीव भवन कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के दौरान ईडी सक्रिय थी. इस दौरान कई घोटालों के आरोप लगाए गए. 11 जनवरी 2024 को एसीबी को ईडी ने पत्र लिखा. कोल घोटाले मामले में लिखे पत्र में कई लोगों के नाम आए थे. ईडी के पत्र में 10वें नंबर पर कांग्रेस नेता चिंतामणी महाराज का नाम था, लेकिन Acb की एफआईआर में आज चिंतामणि महाराज का नाम नहीं है.

सुशील आनंद ने कहा, ऐसी क्या वजह रही होगी, जिससे चिंतामणि महाराज का नाम हटाया गया. विधानसभा चुनाव में चिंतामणि महराज का टिकट काट दिया गया था. इसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गए. आज वो सरगुजा से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी हैं. कांग्रेस से बीजेपी में गए चिंतामणि महाराज को आख़िर क्यों बख्शा जा रहा है?

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.