रायगढ़। बिलासपुर शहर के अंदर भी प्रशासन की कार्यवाही कब होगी भूमाफियाओं के कब्जे से कब मुक्त होगी सरकारी जमीन
भुमाफियो की दादागिरी से क्या बिलासपुर को मिलेगा निजात
बेस कीमती जमीन लिंक रोड जूना बिलासपुर श्रीकांत वर्मा मार्ग व्यापार विहार तेलीपारा शनिचरी सरकंडा व्यवसायिक एवं रिहायशी इलाकों में शासकीय जमीन निजी खातों में चढ़ गई मिली भगत कर चढ़ाई गई शासन प्रशासन के समक्ष शिकायतें साक्ष्य भी पेश हुए लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति
क्या बिलासपुर की इन शासकीय नजूल नगर निगम की जमीनों में अवैध कब्जा जमाये भू माफिया के चंगुलों से शासकीय की जमीनों को कब्जा मुक्त की कार्यवाही होगी या आंख मिचौली का खेल यूं ही चलता रहेगा
शनिवार की सुबह जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा ढिमरापुर चौक सागरिका होटल के बगल इला माल के पास कार्रवाई की गई। इस दौरान सरकारी जमीन पर बने मकान एवं दुकानों को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया।
नगर निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई की जा रही है पिछले दिनों जगतपुर क्षेत्र में कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया गया था। इसी तरह शनिवार की सुबह जिला प्रशासन, निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सागरिका होटल के पास इला मॉल के बगल में सरकारी जमीन पर बने मकान एवं दुकानों को तोड़कर हटाया गया। यहां बाउंड्री वॉल से करीब 3 एकड़ सरकारी जमीन को घेर दिया गया था, जिसे जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। इस तरह यहां करीब 3 एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इसी तरह पास के चार और दुकान एवं मकान को नोटिस जारी करने के निर्देश निगम के भवन विभाग को दिया गया है।