बिलासपुर. सिंधी समाज के द्वारा रायपुर में स्थानीय मेडिकल कॉलेज के अटल बिहारी ऑटोटोरियम में चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति रायपुर एवं रायपुर सिंधी समाज एवं छत्तीसगढ़ सिंधी समाज के तत्वाधान में एकता,अखंडता, सिंधी संस्कृति को बढ़ावा देने एवं संगठन को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. इष्टदेव सांई झूलेलाल की तस्वीर मे माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रमुख प्रवक्ता एवं श्री झूलेलाल मंगलम के महामंत्री रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि...
सिन्धी समाज के द्वारा आयोजित गरिमामय अभिनंदन समारोह में प्रमुख रूप शदाणी दरबार रायपुर के सांई युधिष्ठिर लाल, महंत अम्मा मीरा देवी, महात्मा आद दयानंद जी के सानिध्य एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी सदस्य विधायकगण का अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पूज्य सिंधी पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश दरयानी का माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया
इस अवसर पर उल्हासनगर की सुप्रसिद्ध म्यूजिकल पार्टी गुरमुख जेठालाल ग्रुप द्वारा सिंधियत की शान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में बिलासपुर पुज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रतिनिधि मंडल एवं समाज के गणमान्य जन शामिल हुए जिसमें पंचायत अध्यक्ष धनराज आहूजा, डॉ. ललित माखीजा, रूपचंद डोडवानी, हरीश भागवानी, महेश पमनानी,सुरेश सिदारा, मुकेश विधानी, नरेंद्र नागदेव, विनोद जीवनानी, भरत चंदानी प्रमुख रहे.
"चेट्रीचंड्र महोत्सव" के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच से समाज के इष्टदेव सांई झूलेलाल जी के जन्मोत्सव के पावन पर्व "चेट्रीचंड्र" पर छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शासकीय अवकाश घोषित कर सिंधी समाज की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर समाज का दिल जीत लिया।
श्री डोडवानी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष चेट्री चंड्र महोत्सव 10 अप्रैल को सभी जगह श्रद्धा भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
यह सुखद संयोग है कि 57 वर्ष पश्चात चेट्री चंड्र महोत्सव के साथ-साथ 10 अप्रैल विश्व सिंधी भाषा दिवस भी है इस दिन को सभी जगह पूरे सिंधी समाज में सिंधियत दिवस के रूप में मनाया जाता है। 10 अप्रैल 1967 को भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची में भारत की प्राचीन सिंधी भाषा को शामिल किया गया तब से "10 अप्रैल को विश्व सिंधी भाषा दिवस सिंधियत दिवस" के रूप में सभी जगह धूमधाम से मनाया जाता है।
छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर, समाज के सभी वार्ड पंचायत, श्री झूलेलाल सेवा समिति, सेंट्रल युवा विंग महिला विंग एवं समाज की सभी सामाजिक संस्थाओं ने उनका आभार व्यक्त किया.
भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीता भावनानी , सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष धनराज आहूजा, अर्जुन तीर्थनी, प्रकाश ग्वालानी, डीडी आहूजा, डॉ ललित मखीजा, प्रभाकर मोटवानी, रूपचंद डोडवानी, किशोर गेमनानी, पी.एन बजाज, रमेश लालवानी, हरीश भागवानी, विनोद मेघानी, उमेश भावनानी, नंदलाल पुरी, मनोहर पमनानी,दिलीप बहरानी, कमल बजाज, नानक खटूजा शंकर मनचंदा, मोहन जैसवानी, जगदीश जज्ञासी, गोवर्धन मोटवानी,वार्ड पंचायत अध्यक्ष, राम लालचांदनी, सतीश टहल्यानी, मोती गंगवानी , बृजलाल नागदेव,सुरेश सिदारा, आनंद लालवानी गोपी ठारवानी , ओम जीवनानी, जगदीश जज्ञासी, मनोहर थारवानी, लालचंद लालवानी, राधाकिशन, नागदेव, आनंद देसर पी.एन खत्री, रामचंद नागवानी, सेंट्रल युवा विंग के अध्यक्ष अजय भीमनानी, दयानंद तीर्थनी अभिषेक विधानी, अविनाश आहूजा,मुकेश विधानी, धीरज रोहरा, दिलीप दयालानी (सोनी)विजय छुगानी, अजय टहल्यानी,राम सुखीजा, नीरज जज्ञासी, विशाल पमनानी, महिला विंग से सेंट्रल पंचायत महिला विंग अध्यक्ष, कविता मंगवानी, राजकुमारी मेंहानी, गरिमा शाहनी, मोनिका सिदारा, कविता मोटवानी, सोनी बहरानी, आदि के साथ समाज के सभी वर्ग के लोगों मे हर्ष है.