आज दिनांक 13 मार्च को जिलाअधिवक्त संघ का चुनाव है विगत दिनों प्रत्याशियों ने अपने-अपने पद के लिए खूब चुनाव प्रचार किया, अध्यक्ष पद पर आनंद कंद तिवारी मैं भी अपने समर्थकों के साथ खूब प्रचार किया आपको बता दें कि अध्यक्ष पद पर आनंदकंद तिवारी के साथ कुल सात उम्मीदवार मैदान में है, घर-घर एवं कोचिंग संस्थान मे भी जा कर प्रचार कर रहे है, तखतपुर से लेकर मस्तूरी बिल्हा से लेकर कोटा हो रही है परिणाम 14 मार्च को आना है
मतदान का समय सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक जिला न्यायालय परिसर में रहेगा