copyright

Big Breaking: बिलासपुर में बड़ी कार्रवाई, 87 दुकानदारों को अतिक्रमण जगह खाली करने का मिला नोटिस

 






बिलासपुर. शहर आवागमन ट्रैफिक सुधारने की बजाय उलझते चला जा रहा लिंक रोड से इमली पर स्टेडियम के बाजू से निकलने वाली रोड को बना नहीं पा रहे नगर निगम बस स्टैंड दुकानों को हटाने में आखिर क्या कारण है शासन प्रशासन जनहित जनता के सुविधा के लिए बुलडोजर क्यों नहीं चला पा रहा कौन ऐसे लोगों को दे रहा संरक्षण राजनीतिक रसूखदार लोग इन रास्तों को बंद कर शासन प्रशासन के कामों में लगा रहे अड़ंगा


वैकल्पिक मार्ग शहर और जनता के लिए सुविधाजनक हो लेकिन राजनीति रसूखदार शासन प्रशासन के लिए बना रहे बार-बार नोटिस देने के बावजूद ऐसे लोगों फर्क नहीं पड़ता

पुराने बस स्टैंड चौक से इमलीपारा मोड़ के पास दुकानों के अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर यहां काबिज 87 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। तीन दिन में दस्तावेज पेश नहीं करने पर एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। दुकानों को हटाने से इमलीपारा मोड़ का बॉटलनेक हटेगा। यहां से 80 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी, जो पुराने बस स्टैंड चौक से जुड़ेगी। इससे शहर को एक नई सड़क मिलेगी और बस स्टैंड से अग्रसेन चौक व इमलीपारा का ट्रैफिक स्मूद होगा।


इमलीपारा कॉम्प्लेक्स का प्रोजेक्ट 3 साल से तैयार है। स्मार्ट सिटी ने टेंडर कर वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया है, लेकिन यहां के 87 व्यापारियों के विरोध के कारण कॉम्प्लेक्स का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो सका है। इसमें एक अड़चन हाई कोर्ट में केस पेंडिंग होने के कारण भी है। स्मार्ट सिटी ने दुकानदारों के लिए 8.96 करोड़ का प्रोजेक्ट बनाया है। दोनों मुहानों की सड़कों को जोड़ते हुए यह कॉम्प्लेक्स बनेगा और पुराने बस स्टैंड चौराहे तक 80 फीट चौड़ी सड़क बनेगी। ऐसे में इमलीपारा से पुराना बस स्टैंड आने वालों को काफी राहत मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.