बिलासपुर .शहर की यातायात व्यवस्था मैं सुधार लाने बिलासपुर नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्मार्ट सड़क के साथ ही चौड़ी सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है,इसी कड़ी में उसलापुर में आए दिन लग रहे जाम को देखते हुए करीब 8 करोड़ की लागत से यहां सड़क का निर्माण होना है,जिसमें खसरा नंबर 1552 में किए गए कब्जे को हटाने का काम लगभग पूरा हो चुका है, और नाले का निर्माण किया जा रहा है। वही शुक्रवार को निमित ऋषि के घर के पास नाले की खुदाई की जा रही थी इसी बीच कार्यवाही के दौरान हल्का विवाद हुआ, जिसके बाद नाले की खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।
आसमा और पाटीदार भवन के ऊपर कब होगी कार्यवाही?
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उसलापुर स्थित आसमा बिल्डर और पार्टी दार भवन के मालिकों द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे पर कार्यवाही की जानी थी, और विवाद की स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में निगम अधिकारी अतिक्रमण की टीम, इंजीनियर,पटवारी और पुलिस बल मौके पर तैनात थे, इसके बावजूद बुलडोजर के ड्राइवर निगम अधिकारियों के मुंह ताकते रहे, कड़ी धूप में खड़े खड़े निगम अधिकारियों के पसीने छूटने लगे पर ये पसीना धूप का था या कार्यवाही करने का? अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा भी अपनी टीम के साथ सिर्फ एक इशारे का नितेजार कर रहे थे पर उन्हें भी कोई आदेश नहीं मिला, बहरहाल घंटो बीत जाने के बाद भी आसमा पर निगम की बिजली नही गिर पाई।