गरियाबंद. शासकीय प्राथमिक और मिडिल स्कूल में मिलने वाले मध्यान्हभोजन में बच्चो को परोसी जा रही सोयाबीन बड़ी में लगातार कीड़े (इल्ली, घुन) निकलने की शिकायत सामने आ रही है. बीते दिनों आत्मानंद बालक प्राथमिक और माध्यमिक शाला हिंदी माध्यम में मिलने वाले मध्यान भोजन में मिलने वाली सोयाबीन बड़ी में कीड़े (इल्ली, घुन) निकले थे. जिसकी लिखित शिकायत फोटो सहित खाना बनाने वाली स्व सहायता समूह की महिलाओं ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से की.
शिकायत मिलने पर अधिकारी जांच करने पहुंचे. जांच के दौरान जब अधिकारियों के सामने सोयाबीन बड़ी के सील पैक पैकेट को खोलकर उसे गर्म पानी में डालकर पकाया गया तो उसमें से छोटी-छोटी इल्लियां निकली और दूसरे पैकेट में से घुन निकले. वहीं तीसरा पैकेट ठीक निकला. जिसके बाद जिला स्त्रोत समन्वयक केएस नायक ने पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपने की बात कही. सूत्रों की मानें तो बीते कुछ दिनों में अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद इंग्लिश स्कूल और डाकबंगला स्कूल में भी कीड़े निकले थे. जिसके बाद उन्होंने सोयाबड़ी खिलाना बंद कर दिया. ऐसा नहीं है कि यह शिकायत दो-तीन स्कूल में ही आई है.