बिलासपुर. खबर सकरी थाना क्षेत्र स्थित अटल आवास का है। लगातार चौबीस घंटे की लड़ाई झगड़ में छोटे भाई ने टंगिया से हमला कर अपने बड़े भाई का सिर चकनाचूर कर दिया है। बड़े भाई की मौत मौके पर ही हो गयी है। घटना के समय मृतक की पत्नी,बच्चे और मां बाप भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि कुछ घटना के कुछ समय पहले स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया..लेकिन हमेशा की तरह ना तो पुलिस मौके पर पहुंची और ना ही डायल 112 ही पहुंचा। बहरहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।