copyright

CG PSC SCAM : छत्तीसगढ़ के छात्रों के भविष्य का गुनहगार की अस्पताल में मौज ! आखिर क्यों हो रही फरार बता कर गिरफ़्तारी

 



पीएससी घोटाले मे आरोपी युवा पीढ़ी के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले को आखिरी किस कारण बख्शा जा रहा फरार बता कर आखिर गिरफ्तारी क्यो नही


छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले के आरोपी CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी की तबीयत बिगड़ गई है। वे एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर यह दावा किया है।


गौरीशंकर श्रीवास ने लिखा है कि "FIR के बाद इसे CBI की गिरफ्तारी से बचने की जुगत कहे या फिर ? बहरहाल PSC घोटाले का मास्टर माइंड टामन सोनवानी आजकल हम लोगों के पोस्ट अस्पताल से इस अंदाज में मजे लेकर पढ़ रहे- कुछ दिन और"।

पुलिस कर रही है टामन की तलाश


दरअसल, टामन सोनवानी के खिलाफ बालोद के अर्जुंदा और EOW में FIR दर्ज है। जिसके बाद से वो गायब हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस समेत 3 एजेंसी टामन की तलाश कर रही है। वहीं, CGPSC घोटाले में 3 बड़ी सरकारी एजेसियां जांच में जुटी हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सबसे पहले EOW ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.