copyright

होटल संचालक के ठेकेदार की मनमानी, काम के दौरान बगल के घर को पहुंचाया नुकसान, निगम ने काम पर लगाई रोक

 








बिलासपुर। चांटीडीह आरके पेट्रोल पंप के सामने स्थित रीनीज़ होटल को तोड़कर वहां नए सिरे से व्यावासिक काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है. संचालक ने जिस व्यक्ति को तोड़फोड़ का ठेका दिया है उसके द्वारा बगल के घर को नुकसान पहुँचाया जा रहा है. बगल स्थित एक घर की छत और ऊपर की बाउंड्री को तोड़ कर नुकसान पहुँचाया गया है। इस मामले में निगम से शिकायत होने के बाद, निगम के जोन कमिश्नर ने कार्रवाई की है.



 फिलहाल नोटिस जारी कर तोड़ फोड़ पर रोक लगा दी गई है. साथ ही जिस घर का नुकसान हुआ है.उनको क्षतिपूर्ति देने के निर्देश भी निगम ने होटल संचालक को दिए हैं। मामले में होटल संचालक और तोड़फोड़ करने वाले की मनमानी भी सामने आई है। बगल के घरों का ध्यान रखे बिना मनमाने तरीके से तोड़फोड़ की गई और बताने के बाद भी काम नहीं रोका गया। इस मामले में नुकसान की भरपाई के लिए भी कार्रवाई की जरूरत है।























Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.