copyright

Crime: बिलासपुर में कोसा कपड़ा दूकान में चोरी की वारदात, खरीदारी के बहाने दूकानदार के सामने ही शातिर चोरों ने कर दिए डेढ़ लाख रूपए पार

 




BILASPUR. चोरी के मामले तो कई तरह के सामने आते हैं। कभी गहने तो कभी बर्तन तो कभी इलेक्ट्रानिक के सामानों की चोरी के मामले तो अक्सर सुनने को मिलते हैं। लेकिन बिलासपुर में कोसा कपड़ों के चोरी का मामला सामने आया है। वो भी चोरी दुकानदार के सामने ही कर ली गई उसे पता भी नहीं चला। चकमा देकर खरीदार बनकर आयी हुई महिलाओं व युवक ने 1.5 लाख रुपये के कपड़ें पार कर दिए। दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस में करायी है। पुलिस जांच में जुटी है।

बता दें, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां पर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली उमा अग्रवाल व्यवसायी है। उनकी खपरगंज स्थित लाला लाजपत राय स्कूल के पास कोसा पाइंट के नाम से कपड़ों की दुकान है।

यहां पर वे कोसा की साड़ियां ओर कुर्ते की बिक्री करते हैं। दुकान संचालक महिला ने पुलिस में शिकायत की है कि गुरुवार की शाम दुकान पर थीं।

इसी दौरान एक कार में सवार छह महिलाएं और दो युवक उनकी दुकान के सामने आए। एक युवक और एक महिला कार के पास ही रूक गए। पांच महिलाएं और एक व्यक्ति दुकान के अंदर आए।

उन्होंने दुकान संचालक को साड़ियां दिखाने के लिए कहा। संचालक ने सेल्समेन तेजउ साहू को साड़िया दिखाने के लिए कहा। इसी बीच युवक ने कुर्ता दिखाने के लिए कहा। इस पर दुकान संचालक महिला युवक को कुर्ते का कपड़ा दिखाने लगी।

इसी बीच महिलाओं ने दुकान संचालक और सेल्समेन के सामने कपड़ों को फैला दिया। बातों में उलझाकर महिलाओं ने काउंटर पर रखी 25 से 30 साड़ियां अपने पास रखे थैले में भर लिया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पूछताछ में पता चला है कि ग्रे कलर की कार में दो युवक और छह महिलाएं आयी थी। एक युवक और युवती कार के पास ही रूककर आने-जाने वालों पर नजर रख रहे थे।

एक युवक और पांच महिलाएं दुकान के अंदर आकर साड़ियां और कुर्ते देखने लगे। इसी दौरान दुकान संचालक व सेल्समेन को उलझाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इधर चोरी की शिकायत पर पुलिस का नंबर और संदेही महिलाओं की तस्वीर के आधार पर जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.