बिलासपुर. स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए जा रहे उपायों के तहत वाहनों का भी उपयोग किया जा रहा है। वाहनों में 7 मई को वोट देने की अपील युक्त स्टिकर लगाए जा रहे हैं। कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने अपने - अपने शासकीय वाहनों में स्टिकर चिपका कर जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। स्टिकर में इस बात की भी सूचना अंकित है कि 7 मई को मतदान सवेरे 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। चूंकि वाहन एक मूविंग मशीन है, इसलिए इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक संदेश का प्रसार हो सकता है। निजी वाहनों और बाइक्स में भी इस तरह के स्टिकर चिपकाए जाएंगे। आरटीओ और यातायात पुलिस के जरिए अभियान को आगे बढ़ाया जायेगा। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अमितकुमार और जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान ने भी अभियान को आगे बढ़ाते हुए अपने वाहनों में स्टिकर चिपका कर वोटिंग का संदेश दिया। कलेक्टर ने सभी वाहन चालकों को स्टिकर चस्पा कर अभियान में सहभागिता की अपील की है।
Bilaspur Lok sabha : वाहनों में स्टिकर लगाकर दिया जा रहा मतदान का संदेश,कलेक्टर एसपी ने अपने वाहनों से किया शुभारंभ
0
April 25, 2024
Tags