copyright

बाईक पर उमड़ रहा वोट का जोश : 500 से ज्यादा लोगों ने रैली के जरिए दिया मतदाता जागरूकता का संदेश, कलेक्टर एवं एसपी ने स्वयं बाईक चलाकर की अगुवाई

 





बिलासपुर. स्वीप अभियान के तहत शहर में 5 सौ से ज्यादा लोगों ने बाईक रैली में हिस्सा लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण और एसपी श्री रजनेश सिंह ने स्वयं बाईक चलाकर रैली की अगुवाई की। एसईसीएल द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से इसका आयोजन किया गया। रैली में महिलाओं ने भी उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एसईसीएल कार्यालय से रैली शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुलिस परेड ग्राउंड में समाप्त हुई। रैली के दौरान बाईकर्स का जोश और उत्साह देखते बन रहा था। शत-प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान के नारे से समूचा शहर गूंज उठा। 

  बाईक रैली को एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने लोकसभा निर्वाचन सहित अन्य निर्वाचनों मेें अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत उपयोग करने की शपथ ली। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, वनमंडलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री आरपी चौहान, एसईसीएल के निदेशक कार्मिक श्री बीरंची दास, डीटीओ श्री एस. एन. कापरी, सीवीओ श्री जयंत कुमार खमारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और बाईक रैली में भाग लेने आए 500 से ज्यादा बाइकर्स मौजूद थे। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.