Raipur. बिरनपुर में हुए सांप्रदायिक दंगा मामले में और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) में हुए घोटाले के दो अलग-अलग मामलों में दो एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
बताया जा रहा है कि आगे की कार्रवाई के लिए सीबीआई की टीम इस हफ्ते छत्तीसगढ़ आ सकती है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सीजीपीएससी मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई थी, जिसके बाद गृहमंत्री ने जांच करवाने की घोषणा की थी।