copyright

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं श्री सुखमणि साहिब सर्किल की ओर से बच्चों के लिए विशेष गुरमत सिखलाई कैंप का किया गया आयोजन

 





गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं श्री सुखमणि साहिब सर्किल की ओर से 18 मार्च से 31 मार्च तक बच्चों के लिए विशेष गुरमत सिखलाई कैंप का आयोजन किया गया था ।जिसमें लगभग 100 से अधिक बच्चों एवं बड़ों ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण लिया।

यह प्रशिक्षण विशेष तौर पर आमंत्रित किए भाई जरनैल सिंह जी SGPC ,प्रचारक भाई सुखवंत सिंह जीएवं प्रचारक भाई कुलदीप सिंह जीअमृतसर वालों की देखरेख में हुआ ।जिसमें बच्चों को गुरुमुखी लिपि लिखना एवं पढ़ना, गुरमत विचार, गुरबाणी शुद्धता पढ़ना, पगड़ी और दूमाले सजाना एवं खेलकुद भी कराया गया ।इस कैंप के समापन में बच्चों को इनाम वितरण एवं उचित लंगर की भी व्यवस्था की गई ।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के समस्त सदस्य अध्यक्ष नरेंद्र सिंह गांधी, मनदीप सिंह गंभीर ,जगमोहन सिंह अरोरा ,सुरेंद्र सिंह छाबडा ,जसवीर सिंह गांधी, हेड ग्रंथि भाई मानसिंह जी हरजीत सिंह सलूजा एवं श्री सुखमणि साहिब सर्कल की अध्यक्ष दलजीत कौर सलूजा, मीत गंभीर, दविंदर कौर मनप्रीत कौर मक्कड़, रविंदर कौर छाबड़ा ,डॉली गंभीर, संदीप कौर जसमीत कौर रोशनी कौर ,गुनीत कौर अरोरा आदि सभी का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.