रायपुर.छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की मुसीबतें लगातार बढ़ती ही जा रही है। एक तरफ डवलपमेंट के बहाने रेलवे ने 31 ट्रेनों को 17 अप्रैल तक कैंसिल कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ अब 4 ट्रेनों को फिर से 15 से 25 अप्रैल तक रद्द कर गया दिया है।इस दौरान कई गाड़ियां घंटों देरी से चलेगी और कुछ गाड़ियां बदले हुए रूट से चलाई जाएगी। स्थानीय यात्रियों के लिए रेलवे ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की ह.
रद्द होने वाली गाड़ी
15 से 24 अप्रैल रायपुर से चलने वाली 08527 रायपुर-विशाखापटनम स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
15 से 24 अप्रैल तक विशाखापटनम से चलने वाली 08528 विशाखापटनम-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
15 से 24 अप्रैल तक रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर-जुनागड़ रोड़ स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
16 से 25 अप्रैल तक जुनागड़ रोड़ से चलने वाली 08276 जुनागड़ रोड़-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
देर से चलाने वाली गाड़ियां
15 एवं 18 अप्रैल को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
22 अप्रैल को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी।