बिलासपुर, हर साल की तरह इस भी कांग्रेस नेता समीर अहमद के घर ईद मिलन पर भाजपा कांग्रेस के नेता पहुंचे खाने की टेबल से लेकर सेवई तक राजनीति गर्म रही आपसी भाई चारे के बिच भाजपा कांग्रेस के नेताओ ने लंबी चर्चा की खाने बाद राजनीति की चर्चा से पचाते रहे , महापौर रामशरण यादव , बिलासपुर लोक सभा प्रभारी सुबोध हरितवाल , मनीष अग्रवाल, जिला पंचायत के सभापति जीतेंद्र पांडे,महेश दुबे, राकेश शर्मा, नरेन्द्र बोलर, पंकज सिंह, सुधांशु मिश्रा, विजय वर्मा,बाटू सिंह, अतुल सिंह धर्मेश्य शर्मा , रामा बघेल , बद्री यादव, अनिल गुलहरे, कमल सिंह राशिद बक्श, गज्जू श्रीवास्तव, सहित कई नेता पहुंचे थे
समीर अहमद के घर ईद पर सभी पार्टी के नेता ईद मिलन पर पहुंचते है, समीर की आपसी सदभाव की ईद है , जिसका सभी बेसब्री से इंतजार करते है नवरात्र उपवास के बाद भी भाजपा कांग्रेस के नेता ईद मिलने पहुंचे समीर के घर की बैठक छोटी पड़ जाती है लेकिन आने वाले उसमे भी समा जाते है इसकी वजह अपनापन है जिसके कारण लोगों की जगह का अभाव समझ ही नहीं आता शक्कर और बिना शक्कर की सेवई खाने के बाद ही लोगों समीर से ईद मिलन पूरा होता है। समीर की ईद मिलन लोगो के मिलने का एक बहाना है जहा लोगो अपने लोगो से मिलने केलिए जरूर पहुंचते है।