copyright

समान नागरिक संहिता लागू होगी अगले 5 साल में, पूरी होंगी मोदी की सभी गारंटी क्योंकि यह देशहित में- विधायक अमर अग्रवाल

 




बिलासपुर। विधायक अमर अग्रवाल ने कहा है कि भाजपा अगले 5 साल में देश मे समान नागरिक संहिता लागू करेगी। पार्टी ने जो संकल्प पत्र जारी किया है,वह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है, उसको हर हाल में पूरा किया जाएगा। यह देशहित में और नागरिकों की जरूरत के अनुसार है। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के लिए आवाज भाजपा पिछले कई वर्षों से उठाती रही है।


स्थानीय भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में देश के युवा, महिला, किसान, गांव, गरीब सहित सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है। यूनिफार्म सिविल कोड सहित बहुत से ऐसे विषय और मुद्दे जिन पर असहमति भी 50 साल से चलती रही, लेकिन नफा नुकसान सोचे बिना भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में इन सभी मुद्दों को शामिल किया है। यूएनओ सदस्यता के लिए देश में वर्षों से मांग की जाती रही है।इसे भी शामिल किया गया है। 70 वर्षीय बुजुर्गों को आयुष्मान में 5 लाख तक इलाज, सामाजिक सुरक्षा सहायता घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।पीएम आवास 4 करोड़ बन चुके, 3 करोड़ और बनेंगे। युवाओं के स्व-रोजगार के लिए मुद्रा योजना लोन की सीमा 10 से बढ़ाकर 20 लाख की गई है। किसानों के लिए योजनाओं का विस्तार, सहकारी हाईटेक उपकरणों के स्वदेशीकरण का संकल्प, स्व सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए बाजार उपलब्ध कराने रजिस्ट्रेशन, ई कॉमर्स से उत्पाद बिकने का प्रावधान, स्टार्ट अप में विश्व मे तीसरे स्थान पर देश के युवा, एकुबेशन सेंटर खोलने का प्रावधान, फ्री अनाज गरीबो के लिए , महिलाओं के लिए अधिनियम लागू करना यह सब भाजपा करेगी। 10 साल की योजनाओं का रिपोर्ट कार्ड भी संकल्प पत्र में शामिल है,आज तक किसी दल ने ऐसा नहीं किया। इससे जनता में विश्वास मोदी सरकार पर विश्वास बढ़ा है। युवाओं के लिए नौकरी के सवाल पर अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के लिए सीधी शासकीय नौकरियों में भर्ती प्रक्रिया चलती रहेगी, साथ में रोजगार के अवसर भी पैदा कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस गरीबी दूर करने और रोजगार का 1971 से नारा दे रही है। पर आज तक यह पूरा नहीं हुआ। कई यात्री ट्रेनों के रद्द होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समस्या पूरे देश मे नहीं है। जरूरत के अनुसार आपूर्ति के लिए कोल परिवहन जरूरी है। साथ ही आधुनिकीकरण भी चल रहा, इसलिए बिलासपुर ज़ोन में ट्रेनें रद्द हो रहीं है। यह सारे कार्य जल्द पूरे होने के बाद समस्या नहीं रहेगी। 


कांग्रेसियों का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया, अपशब्द कहना उनकी संस्कृति


एक सवाल पर अग्रवाल ने कहा अपशब्द कहना कांग्रेस की संस्कृति है। इनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, जनता इन्हें गंभीरता से नहीं लेती। महिलाओं को सालाना एक लाख देने की बात कांग्रेसी कहते हैं। देश की 140 में से लगभग 70 करोड़  महिलाएं हैं। 70 लाख करोड़ का कमिटमेंट, जबकि देश का बजट ही इससे आधा है, यह वादा कैसे पूरा होगा?

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.