Bilaspur. रतनपुर क्षेत्र के दर्जनों गांवों के खेतों में करंट आने पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की।चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने सुनवाई के बाद सीएसपीडीसीएल के चेयरमैन, एमडी, चीफ इंजीनियर और अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही मौके पर इंजीनियर्स से जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि हाईटेंशन बिजली तार के चलते कई गांवों में ग्रामीणों और मवेशियों की जान को खतरा है। रतनपुर क्षेत्र के कम से कम 8 गांवों में यह स्थिति बनी हुई है। हाईटेंशन तार के नीचे व टावरों के आसपास करंट के झटके महसूस किए जा रहे हैं। बचने के लिए लोग रबड़ के बूट, जूते पहन रहे हैं। इसके बावजूद हर रोज ग्रामीणों को करंट का झटका लग रहा है। मवेशियों और बच्चों को इससे ज्यादा खतरा है। इस समस्या से कछार, लोफंदी, भरारी, अमतरा, मोहतराई, लछनपुर, नवगंवा, मदनपुर अधिक प्रभावित हैं।