NewDelhi. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों की 88 सीट पर वोटिंग शुरू हो गई है। दूसरे चरण में केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है। आज राज्य की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट पर वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर आज वोटिंग होने वाली है। दूसरे चरण में 89 सीट पर मतदान होना था लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा के एक प्रत्याशी के निधन के बाद अब तीसरे चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण में 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।