सरकार जरूर जनता बदल दी परंतु बदली सरकार में अवैध कारोबार नाम और चेहरा बदलकर फिर वही अवैध धंधों को नेताओं और प्रशासन के संरक्षण में अंजाम दे रहे रेत माफिया खनन माफिया नशे के सौदागर का लगातार काले कारोबार जोरो पर प्रशासन की कारवाई के उपरांत भी यदि यह कारोबारी अपने अवैध कारोबार में लगे हैं तो आखिर इनका संरक्षण कौन दे रहा क्यों चल रहा ऐसा अवैध कारोबार
शासन और सरकार के सुशासन के नारे सिर्फ जनता को बतलाने के लिए वास्तविकता जमीनी हकीकत से सरकार और नेताओं का सुशासन कोसों दूरसुधरने का नाम नहीं ले रही बिलासपुर की कानून व्यावस्था, अब आपसी रंजिश में 14 साल के नाबालिग बच्चे के ऊपर पेट्रोल डालकर लगाई आग
त्रिवेणी संगम में रेत माफियाओं का अवैध कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिम्मेदार लगातार कार्रवाई कर रहे, इसके बाद भी रेत के अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं. भरे दोपहरी चिलचिलाती धूप में आज खनिज विभाग की टीम, अर्पिता पाठक अनुविभागीय आधिकारी व पुलिस बल के जवानों के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई कर मौके पर 3 चैन माउंटेन को सील किया.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, रेत का अवैध रूप से कारोबार करने वाले को राजनैतिक नेताओं का संरक्षण होना बताया जा रहा है. मामले मे लेख करना होगा कि बड़े तादात में परसदा जोशी के सरहद से रेत का निकासी कर रायपुर जिले के चम्पारण में चैन मशीन को रखने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी. इस पर खनिज विभाग के दबिश देते ही अवैध कारोबारियों ने चैन मशीन को छुपा दिए. अब रायपुर खनिज विभाग को सूचना दिए जाने पर यह कार्रवाई की गई. बहरहाल आज 3 चैन मशीन को सील करने से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.