सिक्ख समाज की खालसा साजना दिवस एवम बैसाखी पर्व पर दयालबंद गुरूद्वारा मे 11 अप्रैल एवम 12 अप्रैल को सुबह और शाम दीवान सजाया गया जिसमे सुबह 7.00 बजे से 8.00 बजे तक, भाई जगजीत सिंह हुजुरी रागी जत्था गुरुद्वारा दयालबंद 8:00 बजे से 9:15 तक भाई दविंदर सिंह जी निर्माण अमृतसर साहिब वाले , शाम को 7.00 बजे से 7.30 बजे तक भाई जगजीत सिंह हुजुरी रागी जत्था गुरुद्वारा दयालबंद 7:30 बजे से 8:45 तक भाई दविंदर सिंह जी निर्माण अमृतसर साहिब वाले ने किर्तन कल समुह साध को निहाल किया।
बिलासपुर की पंजाबी समाज की समुह साध संगत खालसा साजना दिवस एवम बैसाखी पर्व मनाने पुरे जोर शोर के साथ पहुंची। यह जानकारी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर के सह सचिव चरनजीत सिंह गंभीर द्वारा दी गई।