copyright

खालसा साजना दिवस बैसाखी पर्व बहुत श्रध्दा और उत्साह से मनाया गया गुरु का अटूट लंगर और छबील वरताया गया

 




सिक्ख समाज की खालसा साजना दिवस एवम बैसाखी पर्व पर दयालबंद गुरूद्वारा मे  समुह साध संगत द्वारा बहुत ही श्रध्दा और उत्साह के साथ मनाया गया । गुरुद्वारा दयालबंद मे बिलासपुर की समुह साध संगत सुबह से ही दरबार साहिब दयालबंद पहुंच कर माथा टेक कर किर्तन शब्द विचार का आनंद माना। 


अमृतसर साहिब से आए भाई साहब दविंदर सिंह जी निर्माण द्वारा इलाही.किर्तन कर साध संगत को निहाल किया पंजाबी समाज की महिलाओ द्वारा किर्तन के साथ सुबह के विशेष दीवान की आरंभता की तत्पश्चात दयालबंद गुरुद्वारा हुजुरी रागी जत्था ने किर्तन की हाजिरी भरी।  गुरुद्वारा दयालबंद के हेड ग्रंथी भाई साहब भाई मान सिंह जी कथा गुरु इतिहास की जानकरी देते हुए खालसा साजना के इतिहास पर प्रकाश डाला खालसा का सृजन करने के कारण इतिहास और इसकी महत्ता पर विचार समुह साध संगत के साथ सांझा किये। खालसा साजना बैसाखी पर्व पर गुरु का अटूट लंगर वरताया गया। 



पंजाबी की स्त्री सत्संग समिति और और समुह साध ने श्री गुरु अर्जुन देव जी महराज जी शहीदी पर्व को मुख रखकर श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ आरंभ करने की जानकारी दी। 


आदर्श पंजाबी महिला संस्था द्वारा खालसा साजना दिवस बैसाखी पर्व पर छबील की सेवा की गई जिसमे समुह साध संगत और राहगीरो को कच्ची लस्सी की छबील का वितरण किया गया।


 पुरे कार्यक्रम मे समुह प्रबंधक कमेटी के सदस्य एवम समाज के सभी संस्था पंजाबी युवा समिति सेवा समिति खालसा सेवा समिति आदर्श पंजाबी महिला समिति श्री सुखमनी सर्कल पंथ प्रचार समिति स्री सत्संग समिति एव अन्य सभी समिति के लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और सभी सेवा मे सहयोग किया । प्रबंधक कमेटी द्वारा आने वाले समय मे मनाए जाने वाले गुरु पूरब और समाज के लिए कराए जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी भी समुह साध संगत जी दी गई।  


गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद ने गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर के वर्ष 2022 से मार्च 2024 तक रहे अध्यक्ष स नरेंदर पाल सिंह गांधी जी का सफलतापूर्वक गुरु घर की रहेत मर्यादानुसार सेवा करने गुरु घर से समुह साध संगत को जोड़कर रखने के लिए गुरु घर का सम्मान सरोपा देकर सम्मानित किया । यह सम्मान अमृतसर साहिब से आए भाई साहब भाई दविंदर सिंह जी निर्माण के हाथो दिया गया। समुह साध संगत ने नरेंदर पाल सिंह गांधी और उनकी पुरी टीम कमेटी को गुरु घर और  साध संगत की सेवा की बहुत बहुत बधाई और साधुवाद दिए। 


प्रबंधक कमेटी ने खालसा साजना दिवस पर गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद के हेड ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह बडला जी हुजुरी रागी जत्था भाई साहब भाई जगजीत सिंह और और उनके साथी सेवादार भाई विक्रम सिंह जी भाई जगजीत सिंह जी भाई मोनू सिंह जी चौकीदार खुशी राम जी फिरत राम जी को गुरु घर मान सम्मान सिरोपा देकर सम्मानित किया । 


गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पंजाबी समाज के एसे बुजुर्ग जो कि साधन की कमी कारण नित्य प्रति सुबह शाम गुरुद्वारा साहिब नही पहुंच पाते थे उनके लिए नि:शुल्क बैट्री चलित आटो की ब्यवस्था सुबह और शाम उनके घर से लेकर केवल गुरुद्वारा तक लाकर वापस घर तक पहुंचाने की सुविधा आरंभ की जिसका लाभ समाज के बुजुर्ग को मिल रहा है और वो गुरुद्वारा द्वारा आरंभ किए गये इस सेवा से अत्यंत प्रसन्न भी है । प्रबंधक कमेटी ने पंजाबी समाज के बुजुर्गो के लिए सेवा का लाभ लेने मोबाइल नंबर भी जारी किये जिस पर काल कर इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है । नंबर बैट्री चलित आटो ड्राइवर मनोज कुमार 6260640111

प्रबंधक कमेटी से कार्यक्रम संयोजक जसबीर सिंह गांधी(सोनू) 9770400800 रनजीत सिंह राजपाल 9179625232

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.