बिलासपुर–बिलासपुर में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ते जा रही है। टिकट के रेस में शामिल कांग्रेस नेता विष्णु यादव ने सोमवार को नामांकन फॉर्म लेकर कांग्रेस पार्टी के घोषित प्रत्याशी देवेंद्र यादव के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है।जिसके बाद पार्टी की अंतर्कलह उभर कर सामने आ रही है।कही ना कही पार्टी में एक बार फिर बाहरी और स्थानीय का मुद्दा गरमाने लगा है।
विष्णु यादव बिलासपुर लोकसभा से अपनी दावेदारी कर रहे हैं। उनका कहना है, टिकट वितरण में शीर्ष नेतृत्व ने उनके साथ अन्याय किया है। योग्य प्रत्याशी होने के बावजूद पार्टी ने बाहरी देवेंद्र यादव को प्रत्याशी बना दिया, जो बिलासपुर की जनता और यादव समाज को स्वीकार नहीं है।
आगे उन्होंने कहा कि, कुछ नेताओं से उनकी बात हो रही है, उन्हें उम्मीद है पार्टी अपना निर्णय बदलेगी।और जब तक कांग्रेस की तरफ से बी फार्म नही आ जाता मैं तब तक मैं लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी से अपने उम्मीदवार के रूप टिकट मांगता रहूंगा।और वह आने वाले समय के लिए आश्वत है की कांग्रेस पार्टी अपना निर्णय बदल कर उनको अपना उम्मीदवार बनायेगी।अपनी स्थानीय, छत्तीसगढ़िया और लोकल यादव समाज से उन्हें प्रत्याशी बनाया जाएगा। राहुल गांधी अपना निर्णय बदलेंगे और उनके नाम से बी फॉर्म आएगा। यही नहीं मिडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने ने कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र यादव की तुलना अंग्रेज से कर दी।उन्होंने कहा की देवेंद्र यादव योग्य है। योग्य अंग्रेज भी है।हम क्या अंग्रेज को यहां पर लायेंगे।जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी में तरह तरह की बाते होने लगी है।वहीं एक और कांग्रेस नेता ने भी नामाकंन फॉर्म लेने के बाद जिला कांग्रेस मे इसे लेकर एक बार फिर राजनीति गर्म हो गई है।अब देखना यह होगा की पार्टी के आला नेता इन्हे मनाते है या फिर आने वाले दिनों में कांग्रेस की और मुश्किलें बढ़ेंगी।या इस प्रकार की बयान बाजी के बाद पार्टी कोई कार्रवाई करती है।