बिलासपुर। हाई कोर्ट ने पति-पत्नी की निर्मम हत्या के मामले में सही जांच 4 वर्ष बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर पेश याचिका में जशपुर एसपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने मामले को सुनवाई हेतु 9 अप्रैल को रखा है।
जशपुर जिला के आस्ता थाना क्षेत्र में 2 जुलाई 2020 को पति पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई। पीएम रिपोर्ट में दोनों की कई लोगों ने मिलकर हत्या करने की पुष्टि हुई। इस मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज किया, किन्तु 4 वर्ष बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा व नहीं आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। परिवार को सिर्फ जांच जारी होने की बात कही गई। मृतको को न्याय नहीं मिलने पर पिता एवं अन्य रिश्तेदार ने हाई कोर्ट में याचिका पेश की है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा एवं जस्टिस अरविंद कुमार अग्रवाल की डीबी में आज सुनवाई हुई। कोर्ट ने डबल मर्डर केश की जांच में लापरवाही को गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने जशपुर एसपी को नोटिस जारी कर पूछा है कि अबतक मामले क्या कार्रवाई हुई है। 9 अप्रैल को मामले में सुनवाई होगी।