बिलासपुर. आज 20 अप्रैल को मिस मोहंती एजुकेशन सोसायटी बिलासपुर की सचिव नाज़ाद अली ने सोसायटी की कार्यकारिणी व स्कूल के प्रिंसिपल की उपस्थिती में श्री अनिल टाह जी को अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया गया।
समिति उनका ह्रदय से स्वागत करती है और आशा करती है कि आपके अध्यक्ष पद पर रहने से
मोहंती एजुकेशन सोसायटी के अंतर्गत आने वाले दोनों स्कूल हिंदी मीडियम, तिलकनगर व इंग्लिश मीडियम, ओमनगर के विकास के नए आयाम गढ़ेगा।