बिलासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव की ओर से उनके बड़े भाई धर्मेंद्र यादव ने मंगलवार को शुभ मुहूर्त पर नामांकन का एक-एक सेट जमा किया।
वहीं कांग्रेस से आज पूर्व पार्षद चंद्रप्रदीप वाजपेयी और सोमवार को कांग्रेस नेता विष्णु यादव भी फार्म भर चुके हैं। कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के एडव्होकेट सुदीप श्रीवास्तव पहले ही निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर चुके हैं। जाहिर है कि बिलासपुर लोकसभा सीट के चुनाव को लेकर कांग्रेस की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं।
पूर्व मंत्री बांधी के साथ तोखन, तो देवेंद्र के लिए विवेक वाजपेयी पहुंचे
कलेक्टोरेट में चुनाव नामांकन की गहमागहमी के बीच पहला नामांकन भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने 12.40 बजे से 1 बजे के बीच मुहूर्त देख कर जमा किया। वे पूर्व मंत्री डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, पूर्व सांसद लखन लाल साहू और अनिल दुआ के साथ पहुंचे थे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव की ओर से उनके बड़े भाई धर्मेंद्र यादव, कांग्रेस नेता विवेक वाजपेयी, प्रवक्ता लक्की यादव ने 1.20 बजे के मुहूर्त पर नामांकन फॉर्म जमा किया।
हमारा अधिकार कोई कैसे खाएगा: वाजपेयी
कांग्रेस से नामांकन भरने के बाद अखिलेश चंद्रप्रदीप वाजपेयी ने ‘दैनिक भास्कर’से बातचीत में कहा कि उन्होंने अपना नामांकन पार्टी आलाकमान को अपनी दावेदारी बताने के लिए भरा है, उम्मीद है कि टिकट में बदलाव होगा। वाजपेयी ने सवाल किया कि बिलासपुर के साथ यह प्रयोग कब तक होगा ?
पहले करुणा शुक्ला और अब देवेंद्र यादव। उन्होंने कहा कि हमारा अधिकार कोई कैसे खाएगा? वह पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और फार्म भरने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जयराम रमेश से दिल्ली में भेंट कर अपनी बात रख चुके हैं।