बिलासपुर * बहन के लापता होने के मामले में भाई की ओर से लगाई गई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को समय दिया है, जिससे वह अपनी ओर से संदिग्ध व्यक्ति को पक्षकार बना सके *
बिलासपुर में रहने वाले एक भाई ने अपनी बहन के लापता होने पर पुलिस में शिकायत की * एफ आई आर में पुलिस ने धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर लिया *इस मामले में गत 31 दिसंबर 2023 की घटना है, उसके दूसरे ही दिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी * इसके बाद बहन का पता नहीं चलाने पर भाई ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पेश की * चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई *सु नवाई में याचिकाकर्ता ने किसी जानकार व्यक्ति के इसमें शामिल होने की बात कही * हाईकोर्ट ने इस पर याचिकाकर्ता को समय प्रदान करते हुए कहा कि अगर किसी पर शक हो तो आप उसे भी पक्षकार बनाकर लायें * इसके साथ ही सुनवाई आगे बढ़ा दी गई *