बिलासपुर.आज बिलासपुर के जिला भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री अमर अग्रवाल कांग्रेस पार्टी के नेताओं के मन को हताशा ने घेर लिया है वे अभी से अपनी हार मान किए हैं और यही वजह है कि वे अमर्यादित बयान देने लगे हैं अनेकों बार सांसद विधायक और विधानसभा अध्यक्ष जैसे जिम्मेदार व महत्वपूर्ण पदों में रहने वाले चरण दास महंत जी का राजनांदगांव में दिया गया बयान बहुत ही अभद्र और अमर्यादित है उन्होंने कहा है कि श्री भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव में देश के प्रधानमंत्री को लाठी लेकर दौड़ाने मोदी जी का सर फोड़ देने उन्हे चीन भाग देने की क्षमता रखते हैं भरी सभा में उनके इस बयान से पूरे प्रदेश वासी आश्चर्यचकित हैं गुस्से से भरे हुए हैं । एक तरह से महंत जी ने प्रदेश में कांग्रेस की संभावित हार को देखकर ऐसा बौखलाहट पूर्ण बयान दिया है और इसी बौखलाहट में उन्होंने अपने पार्टी के नेता श्री भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव के आपराधिक चरित्र होने की पुष्टि भी कर दी है परंतु वे भूल गए हैं कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी इस वक्त अकेले नहीं है देश की एक करोड़ 40 लाख जनता उनका परिवार है भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता उनके परिवार हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लिए वे स्वयं पहले लाठी खाने के लिए तैयार है प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि
मैं हु मोदी का परिवार पहली लाठी मुझे मारो,मोदी का अपमान देश का अपमान है
-पहले भी कांग्रेसियों ने मोदी जी के बारे में अनेक आपत्ति जनक शब्द बोले चौकीदार चोर है, मौत का सौदागर, चाय वाला, देश ने इन्ही हरकतों के कारण कांग्रेस को विपक्ष के लायक भी नहीं छोड़ा ओर इसकी परिणीति क्या हुई यह भी देश के जनता ने देखा और आने वाले समय मे भी प्रदेश की मोदी के अपमान का बदला लेगी अब जनता इनके भविष्य का फैसला करेगी कांग्रेस की सरकार ने केवल ग़लतियाँ नहीं की है, छत्तीसगढ़ का भविष्य तबाह कर दिया है उन्होंने अपने शासन काल में जो बड़ी गलतियां की को भ्रष्टाचार किए हैं उसमे उन्हें अपनी हार सामने दिखाई दे रही है और इस लिए कांग्रेस अपने असली रूप में आ गई रही है। लेकिन उन्हें हम प्रदेश का माहौल बिगाड़ने, हिंसा फैलाने से पूरी शक्ति से रोकेंगे, कांग्रेस बाज आए अपनी हरकतों से।
ज्योत्स्ना महंत ने स्वीकार किया है कहा कि भ्रष्टाचार हुआ है जिला खनिज मद की अनाप शनाप बंदरबांट की गई है लेकिन वे इसमें शामिल नहीं हैं। कोरबा के तब के कांग्रेसी विधायक भी लगातार भूपेश सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वीकार्यता पूरे देश में है। देश की जनता अगर किसी राजनेता पर भरोसा करती है, तो वह नरेंद्र मोदी हैं। नरेंद्र मोदी की गारंटी पूरे देश में चल रही है ऐसे में श्री मोदी जी के लिए घिनौने अभद्र अमर्यादित टिप्पणी देकर कांग्रेस के नेता अपने मूल चरित्र का उजागर कर रहे हैं