copyright

भाजपाइयों में भी चढ़ा सत्ता का रौब ! शराब के नशे में धुत्त भाजपा नेता की गुंडागर्दी….ब्लड बैंक में की मारपीट

 



कोरबा। कहते है की जब सत्ता का नशा रहता है तो इंसान कई बार अपना आपा खो बैठता है…और इसी कारण वह गलती कर बैठता है…कुछ लोगो को यह घमंड रहता है की सरकार तो अपनी है फिर काहे की चिंता…तो कुछ यह सोचते है की मेरी गलती से भाजपा बदनाम होगी….लेकिन जिनको रसूखदार या फिर सत्ता के नशे में चूर होकर काम करना रहता है अक्सर उनसे ज्यादा गलती होती है….दरसल इस बार शहर के निहारिका क्षेत्र स्थित बिलासा ब्लड बैंक में शुक्रवार देर रात एक कथित भाजपा नेता ने यहां के कर्मचारी के साथ मारपीट को अंजाम दिया। सारी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है।



इस संबंध में पीड़ित कर्मचारी ने सिविल लाइन रामपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दिया है। कर्मचारी लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र पटेल ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे वह ड्यूटी पर था कि यहां पहुंचे बृजेश यादव ने खुद को भाजपा नेता बताते हुए शराब के नशे में धुत्त होकर गाली गलौज करते हुए हाथ झापड़ से मारपीट किया है।



लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र पटेल के बताए अनुसार ब्लड बैंक में एक व्यक्ति ब्लड लेने के लिए पहुंचा था लेकिन उसे ब्लड देने के एवज में रक्त लेने की आवश्यकता थी। इस पर कथित भाजपा नेता के द्वारा शराब के नशे में उसका ब्लड लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था और इससे मना करने पर विवाद करते हुए मारपीट किया है। उक्त बृजेश यादव भाजपा संगठन का पदाधिकारी बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.