copyright

सिख समाज ने बड़े ही धूमधाम से मनाया खालसा सजना दिवस एवं बैशाखी पर्व

 





खालसा सजना दिवस-  सेंट्रल गुरुद्वारा गुरुद्वारा गोंडपारा में 

सिख समाज ने खालसा सजना दिवस एवं बैशाखी पर्व  बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया ।विशेष कीर्तन समागम रखा गया जिसमें विशेष तौर पे पंथ के महान कीर्तनिये व कथावाचक ने कीर्तन  गायन कर व कथा कर समूह साधसंगत को निहाल किया समस्त सिख संगत में उत्साह बना हुआ था ।

इस समागम में पंथ के महान कीर्तनीय भाई साहब भाई गगनदीप सिंह जी गंगानगर वाले व ज्ञानी संदीप सिंह जी अमृतसर वाले ने अपनी हाज़िरी भरी व सिख संगत को खालसा सजना दिवस की महत्त्वता बतायी व सिक्खों के इतिहास बारे जानकारी दी ।कीर्तन की समाप्ति उपरांत गुरुघर का अतूट् लंगर बरताया गया व छबील की सेवा सेंट्रल गुरुद्वारा गोंडपारा न्यास ट्रस्ट के सदस्यों व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा की गई ।

जिसने विशेष तौर पे स.डिम्पल  सिंह उबेजा,स.गुरप्रीत सिंह उबेजा, नरेंद्र सिंह लूथरा, हरपाल सिंह लूथरा , परमजीत सिंह उबेजा, गुरप्रीत सिंह अरोरा, तरुण सिंह , सुरजीत सलूजा, महेंद्र सिंह सलूज़ा , चीकू ( फलदीप सिंह दुआ) ,मुकेश सलूजा, बंटी लोगनी , लकी घई , अनी उबेजा, साहिल उबेजा , सुरेंद्र सिंह गुंबर , हरजीत सिंह छाबड़ा ,मनप्रीत सिंह , कमलजीत सिंह छाबड़ा  , बॉबी छाबड़ा व अन्य सदस्यों ने सेवा में अपनी हाज़िरी लगाई

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.