copyright

सुधरने का नाम नहीं ले रही बिलासपुर की कानून व्यावस्था, अब आपसी रंजिश में 14 साल के नाबालिग बच्चे के ऊपर पेट्रोल डालकर लगाई आग

 





बिलासपुर। जिले में 14 साल के नाबालिग बच्चे के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित नाबालिग को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है तो मामले में 3 आरोपियों के द्वारा ऐसी वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद आरोपी फरार बतलाए जा रहे है, तो पुलिस मामले में आपसी रंजिश की वजह से घटना को अंजाम दिए जाने की बात कहते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई है। दरअसल पूरा मामला पेण्ड्रा थानाक्षेत्र के दुबटिया तिराहे का है, जहां पर रहने वाले एक 14 साल के नाबालिग बच्चे को वही आसपास रहने वाले 3 लोग किसी पुरानी रंजिश को लेकर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया पीड़ित नाबालिग ने बतलाया कि जब वो कल शाम दुबटिया के एक होटल में बैठा हुआ था।

तभी पेण्ड्रा के दुर्गा मंदिर के सामने रहने वाला अंशु,छपरा टोला में रहने वाला जोलु भरिया,और लाला कश्यप जो दुबटिया में रहने वाले तीनो व्यक्ति उसके पास आए और पीड़ित नाबालिग को जबरजस्ती अपने साथ पास ही स्थित एक राइस मिल के अंदर सुनसान जगह पर ले गए और पकड़कर उसके ऊपर हावी होते हुए एक व्यक्ति ने उसके ऊपर पेट्रोल डाला और फिर अपने साथी से माचिस मंगाया और पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। जिसके बाद पीड़ित नाबालिग के ऊपर आग लगता देख तीनो आरोपी दहशत में आ गए और किसी तरह जल्दी जल्दी आग बुझाने का प्रयास किया पर आग पर काबू पाते जब तक नाबालिग आग से काफी झुलस गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.