बिलासपुर . पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) पूजा कुमार (भा.पु.से.) एवं (सिविल लाईन) उमेश गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा देर रात तक खुले रहने वाले पान, सिगरेट के दुकानों को बंद कराने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है।
जिसके परिपालन में मैग्नेटो माल चौक स्थित साई पान सेंटर को पुलिस के द्वारा रात्रि 11.00 बजे तक पान सेंटर बंद करने का नोटिस दिया गया था परंतु उक्त पान सेंटर संचालक द्वारा रात्रि 12.00 बजे के बाद भी पान सेंटर चालू करके रखने से वहां पर लोगों एवं वाहनों का जमावडा हो रहा था जिससे यातायात की भी समस्या हो रही थी जिस हेतु उक्त पान सेंटर को सील बंद करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन के माध्यम से नगर निगम आयुक्त को प्रतिवेदन भेजा गया था
जिसके तारतम्य में आज दिनांक 04.04.24 को नगर निगम जोन क्रमांक – 4 दल के द्वारा थाना तारबाहर पुलिस बल के साथ सांई (ठाकुर) पान सेंटर को सील बंद की कार्यवाही की गई है।