बिलासपुर.भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में भारी बढ़त दिलाने भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं की विधानसभा कोटा में बैठक आयोजित की गई जिसमे भाजपा एवम युवामोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया बैठक में विधानसभा में कैसे बढ़त दिलाने के रणनीति पर विचार किया गया दरअसल भाजपा ऐसे विधानसभा जहां भाजपा के विधायक नही है या परफोर्मेस के लिहाज से पार्टी का प्रदर्शन लम्बे समय से ठीक नहीं रहा है ऐसी जगहों पर पार्टी ने अपनी गतिविधि तेज कर दी है आज कोटा क्षेत्र में हुई युवामोर्चा की बैठक में शक्ति केंद्रों से लेकर बूथ स्तर में होने वाले प्रोग्राम की समीक्षा की गई जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान जिला भाजपा के जिला महामंत्री मोहित जायसवाल प्रदेश मंत्री गौरी गुप्ता लोकसभा प्रभारी अनमोल झा एवं जिलाध्यक्ष युवामोर्चा निखिल केशरवानी की उपस्थिति में प्रचार प्रसार कार्यक्रम की बिंदूवार समीक्षा की गई इस आशय की जानकारी देते हुए गौरी गुप्ता ने बताया कि भाजपा प्रत्येक विधानसभा में युवामोर्चा को एक विशेष कार्यक्रम सौंपी है बारह बिंदुओं में कार्यक्रम दिए गए हैं जिन्हे तय समय पर पूरा करने का लक्ष्य दिया गया आज की बैठक इन्ही कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर आयोजित की गई अनमोल झा ने बताया कि 2024 में पार्टी ने 400 पार का लक्ष्य रखा है
इसके लिए बड़े ही सजगता से मेहनत करने की आवश्यकता होगी यद्यपि पूरे देश में मोदी और भाजपा के पक्ष में लहर है बावजूद इसके हर कार्यकर्ता को चुनाव में अहम भूमिका निभाने होंगे निखिल केशवानी ने कहा कि पार्टी लगातार बैठको का दौर चलाकर युवा कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर जोर दे रही है मै सभी युवामोर्चा कार्यक्रताओं से अपील करता हूं कि बूथों पर जाए चाय चौपाल नुक्कड सभा मतदाता संपर्क जैसे कार्यक्रम को सफल बनाएं इस अवसर पर धनंजय गोस्वामी रामलाल साहू वेंकट अग्रवाल सुलेश पाण्डे महराज सिंह नायक नरेंद्र गोस्वामी विकास सिंह बैकुंठ जयसवाल मोहन श्रीवास अनिरूद्ध गुप्ता राहुल सराफ पवन पैकरा टीका साहू सौरभ अग्रवाल गौरव शर्मा जी आनंद साहू सहित भाजपा व मोर्चा के मंडल अध्यक्ष महामंत्री युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे