हनुमान जन्मोत्सव पर धर्म जागृति मंच छत्तीसगढ़ द्वारा ऐतिहासिक शोभायात्रा,( शोभायात्रा से शहर हुआ भगवामय हजारों लोग हुए शामिल),, भगवान बजरंगबली के जन्म उत्सव हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर परंपरा अनुसार धर्म जागृति मंच बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा 32वें वर्ष भी विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, शोभायात्रा अप. 4:00 बजे बुधवारी बाजार पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुआ, इस शोभायात्रा का शुभारंभ श्री धरमलाल कौशिक त्रिलोक चंद्र श्रीवास, सांसद उम्मीदवार देवेंद्र यादव, आदित्य अग्रवाल कान्हा ,महेश दुबे टाटा, मनोज श्रीवास नवल शर्मा चीनी बूटी गंगोत्री आदि के द्वारा ध्वज लेकर किया गया, शोभायात्रा का नेतृत्व साधु संत कर रहे थे, शोभायात्रा बुधवारी बाजार पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर तोरवा थाना होते हुए गुरु नानक चौक तोरवा क्षेत्र सहित भगत सिंह चौक दयालबंद दयालबंद गुरुद्वारा होते हुए गांधी चौक जूना बिलासपुर हत्रि चौक सिटी कोतवाली होते हुए मानसरोवर चौक गोल बाजार से तेलीपारा पुराना बस स्टैंड सहित चौक इंदिरा गांधी चौक से तारबiहार खुदीराम बोस चौक से महाकाल मैदान में पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुआ, इस अवसर पर शोभायात्रा में आयोजन समिति के मनोज श्रीवास त्रिलोक श्रीवास चीनी बूटी गंगोत्री सपन रजक डॉक्टर ओम मखीजा सतीश नायडू नरेंद्र श्रीवास दिनेश श्रीवास गोविंद श्रीवास नवल शर्मा केशव गोरख मोहन जायसवाल पुरुषोत्तम शराब अरविंद त्रिपाठी दीपक कश्यप राकेश केसरी गोविंद श्रीवास जितेंद्र लहरे थानेश्वर बर्ग मोहन जायसवाल कौशल श्रीवास्तव जितेंद्र शर्मा जीतू सुखदेव तिवारी गुड्डू सारथी अमन साहू हरि वर्मा मेगा मखीजा बंटी आहूजा अजय गुप्ता बंटी बत्रा सुनील राय अजय यादव पार्षद मयंक वर्मा अनीश राव रवि परियानी आशीष गोयल किशोर गोरे राज गोरे पृथ्वी श्रीवास लालू श्रीवास विष्णु हिरवानी मोती गंगवानी बबल उरमालिया अजय गुप्ता शरद शुक्ला संजय तिवारी अरविंद त्रिपाठी रोशन श्रीवास नवीन श्रीवास सोनू श्रीवास दीपक श्रीवास राहुल श्रीवास आशु केवट संजय केवट फूलचंद सारथी राम प्रसाद चंद्राकर पुरुषोत्तम चंद्राकर दादूराम लस्कर ठाकुर पवन सिंह कृष्णा श्रीवास चरण सिंह राज आदि जन सक्रिय रहे, शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां ढोल ताशा बैंड पार्टी गड़वा बाजा रावत नाच कर्मi पंथी, डंडा नाच अखाड़ा सहित तीन दर्जन से ज्यादा झांकी एवं वाद्य यंत्र समितियां सम्मिलित,, शोभायात्रा में हजारों लोग उपस्थित रहे,, 50 से अधिक स्थानों पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा आतिशबाजी मिष्ठान शरबत वितरण प्रसाद वितरण साल फल से भव्य स्वागत किया गया, धर्म जागृति मंच छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश की प्रथम समिति है और इसके संस्थापक स्वर्गीय प्रेम श्रीवास ने आज से 32 वर्ष पूर्व हनुमान जन्मोत्सव का अवसर पर जयंती कार्यक्रम मनाना प्रारंभ किया था और शुभारंभ किया था आज पूरे छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश में हजारों स्थान पर शोभायात्रा और हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजन होते हैं निश्चित रूप से कहीं-कहीं उन सभी को प्रेरणा धर्म जागृति मंच से ही मिली हैl