copyright

चुनाव आते ही उगाही पर जुटे GST कर्मी ? व्यापारियों ने लगाया बड़ा आरोप

 





महासमुंद। चुनाव आते ही जीएसटी के कर्मचारियों के लिए उगाही का रास्ता खुल गया है. रायपुर से सामान लेकर आने वाले वाहनों को चौक में रोककर कर्मचारियों द्वारा जीएसटी बिल मांगा जा रहा है. मौके पर मालिकों के मौजूद नहीं रहने पर वाहनों को घंटों रोकने के साथ फोन के जरिए पैसों की मांग कर वाहन को छोड़ा जा रहा है.


महासमुंद के एक व्यापारी ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने रायपुर से तीन दर्जन कूलर मंगाया. चूंकि, कूलर एक सीजनल व्यापार है, इसलिए इसे छोटे-छोटे कार्यशाला में तैयार किया जाता है, जिस पर जीएसटी लगाया जाए तो 5 हजार रुपए का कूलर 7 हजार तक बेचना पड़ेगा. इसके बावजूद कूलर ला रहे वाहन को घोड़ारी चौक के पास जीएसटी कर्मियों द्वारा रोक दिया गया और छोड़ने के लिए लेनदेन की बात करने लगे.



वहीं एक अन्य व्यापारी ने बताया कि उसके बाल्टी से भरे वाहन को रात दो बजे रोक दिया गया. जबकि, इन बाल्टियों को बाजार में बेचने नहीं बल्कि, गिफ्ट आयटम के तौर पर लाया जा रहा था. डेढ़ घंटे तक वाहन को रोकने के बाद बड़ी मुश्किल से छोड़ा गया. व्यापारियों ने बताया कि जीएसटी कर्मी चुनाव के बहाने उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है.





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.