copyright

बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल की चाय पर चर्चा : मां भारती का बढ़ा मान, देशहित में मतदान कर नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की अपील

 





   Bilaspur. नगर विधायक अमर अग्रवाल जी परिचर्चा कार्यक्रम में ,पहले मतदान फिर जलपान, के लिए कि अपील।भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के अंतर्गत विद्या, विनोबा, क्रांति , वैशाली नगर हंसा विहार उषा हाइट, मित्र बिहार परिक्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक सामाजिक पदाधिकारी एवं युवा साथियों के साथ चाय पर परिचर्चा कार्यक्रम में श्रीमान अमर अग्रवाल शामिल हुए। अमर अग्रवाल ने उपस्थित जनों को अपने पूरे परिवार एवं मित्र जनों के साथ स्वयं का मतदान एवं अन्य लोगों को प्रेरित कर मतदान अवश्य करें इस हेतु निवेदन किया। 



 चाय पर परिचर्चा कार्यक्रम में अमर अग्रवाल ने प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू को कमल छाप मे अपना बहुमूल्य वोट देकर नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने हेतु सभी से आग्रह किया।

 केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आज पूरे विश्व में भारत देश को परम वैभव के शिखर पर मां भारती देशवासियों का सम्मान सदैव ऊंचा रहे इस हेतु मोदी सरकार के द्वारा देश हित में अनेक जनकल्याणकारी कार्य किए गए, गांव से शहर और शहर को गांव तक जोड़ते हुए बड़े-बड़े सड़कों नेटवर्क, सभी को शिक्षा सभी को स्वास्थ्य इस भावना के साथ केंद्रीय सरकार के द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में आधुनिक शिक्षा और स्वास्थ्य हेतु बड़े अस्पताल सेंटर की सुविधाएं उपलब्ध करा हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे।



आर्थिक विकास प्रत्येक व्यक्ति की चिंता करते हुए किसान युवा महिला सम्मान सभी के लिए जनकल्याण योजना आवास से लेकर राशन रोजगार उन्मूलन योजना से हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं।

  सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास की विचारधारा के साथ भारतीय जनता पार्टी केंद्र की सरकार, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने जो वायदे जनता के साथ किया उन वादों पर खरा उतर कर जनता के हितों का संपूर्ण ख्याल सरकार के द्वारा रखा जा रहा है।

  परिचर्चा कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने अपने सुझाव में अमर अग्रवाल जी को शहर एवं क्षेत्र से संबंधित आवश्यक मूलभूत कार्य एवं जन विकास के विषयों से अवगत कराया।,

चाय पर चर्चा में शामिल नागरिक जनों ने मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने हेतु लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में कमल में बटन दबाकर शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।

  चाय पर चर्चा मे विधायक अमर अग्रवाल द्वारा ,,मै मोदी का परिवार , अपने हाथों उपस्थित जनों को चाय वितरण किया।

 परिचर्चा कार्यक्रम में मुख्य रुप से हरीश केडिया परशराम निशानियां

डॉ अशोक दीक्षित गिरिराज गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल सीए मनोज शुक्ला सीएओम मोदी यू बी सिंह दीपक पांडे कौशलेंद्र त्रिपाठी सुनील सोंथालिया अमित पांडे एस सी मिश्रा संदीप नो पानी नितिन वेरी वाल नीलू सलूजा राजेंद्र अग्रवाल सुब्रत बनर्जी सुनील जायसवाल मोनू बाली राजेश अग्रवाल बंटी सोंथालिया विनोद गुप्ता शंकर राव राम भुवन मिश्रा अमित राठि

अमिताभ भट्ट राकेश शास्त्री अविनाश तिवारी बी सैनी राजीव नयन शर्मा बीके सुर बापी घोष गौतम पाल महेंद्र सोनी गजानंद मित्तल धीरेंद्र केसरवानी गणेश रजक मनजीत गोस्वामी अभिजीत मित्रा सचिन कायरवार अंकित गुप्ता तनुज वोहरा नाहर मनीष गुप्ता राम साहू परेश श्रीवास्तव विजय गुप्ता राधा किशन अग्रवाल देवासी नंदी नारायण गोस्वामी अमित तिवारी हरेंद्र तिवारी महेश डागा शंकर शाह रविंद्र गुप्ता अशोक सोन छात्रा बी विश्वास राजेश तिवारी नित्यानंद अग्रवाल मनोज अग्रवाल नितेश शर्मा हरेंद्र तिवारी सुनील सिंह बलराम उपाध्याय प्रताप नारायण राकेश गुप्ता सुनील जायसवाल अखिलेश राय डॉक्टर एस अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए।

    

     



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.