copyright

कल बिलासपुर में UP CM योगी आदित्यनाथ की महारैली, स्वागत में सड़कों पर दौड़ेगा बुल्डोजर, पुष्पवर्षा और गजमाल से होगा अभिनंदन

 





बिलासपुर. उत्तर प्रदेश के सी एम योगी आदित्यनाथ एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने कल बिलासपुर आयेंगे इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम लोगो में काफ़ी उत्सुकता देखी जा रही है यही कारण है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने योगी जी के स्वागत में भव्य तैयारी कर रखी है उनके स्वागत में बुल्डोजर और हाईड्रा का भी उपयोग किया जाएगा सुबह 10.00 बजे से अच्छी तरह से सजीधजी 30 नग बुल्डोजर शहर के सड़कों में दौड़ेगी साथ ही उनके पीछे गाड़ियों की काफिला भी निकलेगा जिसमे सवार युवामोर्चा के कार्यकर्ता आमसभा के पक्ष में वातावरण बनाएंगे योगी आदित्यनाथ का एक विशेष विमान से दोपहर करीब 2.45 को एस ई सी एल हेलीपेड में लैड करेंगे और ठीक 3.00 बजे बहतराई स्थित स्टेडियम में जनसभा को सम्बोधित करेंगे वे लोयला स्कूल रोड होते हुए सभा स्थल पहुचेंगे जहा रास्ते पर खड़ी बुल्डोजर के काफिलों से उन पर पुष्प वर्षा की जाएगी योगी जी जैसे ही स्टेडियम गेट पहुचेंगे वहा पर खड़ी हाईड्रा उनका गजमाला से स्वागत करेगी दरअसल लोकसभा अन्तर्गत होने वाली इस सभा की जिम्मेदारी बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला को दी गई है अतः वे इसकी तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं इस सभा को यादगार बनाने के दृष्टि से विगत चार दिनों से काफी मशक्कत कर रहे हैं उन्होंने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि बेलतरा वासियों को योगी जी का मेजबानी करने का अवसर मिला है अतः हम इस पल को सदा के लिए अपने स्मृतियों में कैद कर लेना चाहते हैं लिहाजा बेलतरा क्षेत्र के कार्यकर्ता अपनी पूरी ऊर्जा ताकत से जुटे हुए हैं सोशल मीडिया और प्रचार वाहनों के माध्यम से लोगो तक सूचना पहुचाई जा रही है कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है व्यवस्था और सुरक्षा के सभी मानकों पर ध्यान दिया जा रहा है 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.