Bilaspur. स्मार्ट सिटी ठेले गुमटियों का शहर बनकर रह गया, लिंक रोड श्रीकांत वर्मा मार्ग की चौड़ी सड़कों पर खुलेआम नालो ऊपर सड़क तक निर्माण कर ठेले गुमटियों से आवागमन अवरुद्ध हो रहा घरेलू सिलेंडर चोरी की बिजली सड़कों पर पार्किंग स्मार्ट सिटी की धज्जियां उड़ा रहे यह लोग प्रशासन की कार्यवाही का इनका कोई मतलब नहीं फिर वही निर्माण वही फिर जमकर ठिकाना बना लेते इनको तो शहर की सूरत बिगाड़ना है
सड़कों के साथ नालो के ऊपर कब्जा कर जमाए बैठे ठेला और गुमटी इनकी आड़ में कई अव्वैधानिक कृत बढ़ रहा नशे का व्यापार तेजी से पांव पसार रहा आखिर किसके परमिशन से कौन दे रहा संरक्षण
बड़ी बड़ी बाते करके और खानापूर्ति की कार्रवाई करके नगर निगम और खाद्य विभाग वाह वाही लूट लेती है….और खासकर उन जगहों पर कार्रवाई करती है जहा पर खाद्य विभाग का सेटिंग नहीं रहता है….लेकिन कुछ ऐसे जगहो पर खाद्य विभाग की कार्रवाई ठन्डे बस्ते में चली जाती है….जहा पर लोगो को यह उम्मीद रहती है कि यहाँ पर कार्रवाई होगी…परन्तु उम्मीदों पर पानी फिर जाता है…दरसल तहसील ऑफिस के बगल में सड़क को कब्जा करके और सड़क जाम करके होटल चलाया जा रहा है…इतना ही नहीं खुलेआम घरेलु गैस सिलिंडर का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है…
हम आपकी यह तस्वीर दिखा रहे है…जिसमे साफ़ नजर आ रहा है की किस तरह से यह होटल वाले खाद्य विभाग और नगर निगम प्रशासन को चिढ़ा रहे है….एक तो आने जाने वाली गली में कब्जा ऊपर से घरेलु गैस सिलिंडर का उपयोग जो साफ बता रहा है की लम्बी सेटिंग या फिर रसूख के दम पर यह कारोबार हो रहा है….यहाँ पर 5 घरेलु और एक कार्मशियल सिलेंडर है…जिसका उपयोग रोज किया जा रहा है…यही नही इस तहसील वाली गली को इस कदर कब्जा करके रखा गया है जैसे यह गली इनकी ही है….
यही कारण है की इस गली से लोगो का आना जाना बंद हो गया है…फ़िलहाल यह होटल वाला न सिर्फ नगर निगम प्रशासन को आँख दिखा रहा है बल्कि घरेलु गैस सिलिंडर से होटल चलाकर खाद्य विभाग को भी आइना दिखा रहा है…और इसमें हैरानी और सबसे बड़ी बात यह है की बगल में तहसील कार्यालय है…जिसकी जरा भी चिंता नहीं है….फ़िलहाल देखना होगा की यहाँ पर कार्रवाई होगी या फिर यह होटल इसी तरह अवैध बेजा कब्जा करके और सिलिंडर का उपयोग करके चलता रहेगा….