बिलासपुर। स्मार्ट सिटी ने लिमिटेड ने पुराने बस स्टैंड से इमलीपारा तक 80 फीट चौड़ी सड़क, जंक्शन और काम्प्लेक्स बनाने के लिए गुरुवार से काम शुरू कर दिया। सर्वे और मलबा हटाने के साथ ले-आउट का कार्य एक साथ जारी है। 10 करोड़ के इस कार्य की टेंडर प्रक्रिया वर्ष 2022 में ही पूरी हो चुकी है।
पूरे कार्य का ठेका रवि त्रिपाठी की कंपनी को दिया गया है। कंपनी ने सर्वे और खुदाई का काम भी शुरू कर दिया है। 88 में से 86 दुकानों को बुधवार को ही निगम के अमले ने ढहा दिया है। बची दो दुकानों में से एक को सहकारी बैंक के शिफ्ट होते ही ढहाया जाएगा। दूसरी दुकान राजस्थान जलेबी को हटाने के लिए कोर्ट के आदेश का इंतजार किया जा रहा है।
दुकान हटने के बाद इस क्षेत्र के व्यापारियों को तय जगह पर अपने खर्च से दुकान या गुमटी बनाकर व्यापार करना होगा। क्योंकि सड़क और काम्प्लेक्स निर्माण कार्य में समय लगेगा। तय लेआउट के अनुसार 78 दुकानें पुराना बस स्टैंड परिसर में पुराने रापनि दफ्तर के सामने, 4 दुकानों का ले-आउट पुराने टिकट काउंटर के पास और 18 दुकानों का ले-आउट छाया होटल के पीछे शारदा भोजनालय के पास है।
अधिकारियों के अनुसार पूर्व में यहां के कार्य को 8 माह में पूरा कराना था। लेकिन ट्रैफिक दुरुस्त करने के लिए सड़क और जंक्शन का काम 30 जून के पहले पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद कॉम्पेक्स और अन्य कार्य चलते रहेंगे।