रायपुर से विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ओडिशा दौरे पर हैं। जगन्नाथपुरी की सड़कों पर मूणत ऑटो की सवारी करते दिखाई दिए। उनके साथ ओडिशा में लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी थे। राजेश मूणत ने स्वयं ऑटो पर सवारी करने की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की हैं। राजेश मूणत ने कहा शुक्रवार की शाम को भाजपा की महत्त्वपूर्ण बैठक के बाद संबित पात्रा के साथ पीएम मोदी की रैली के तैयारी का जायजा लेने पहुचा था,तब हमने ऑटो में बैठकर आमजनो से संवाद करके मोदी जी गारंटी से अवगत कराया। हमे पता पता चला कि पुरी ने पुरी की जनमन भाजपा के साथ है।