Bilaspur. बिलासपुर लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष पद पर पंजाबी युवा समिति के कार्यकारिणी सदस्य अनिल सलूजा पुन: निर्वाचित होने पंजाबी युवा समिति बधाई। रायपुर रोड हाईकोर्ट के पास स्थित डायमंड होटल मे पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह गंभीर के नेतृत्व मे समिति के सभी सदस्यो अनिल सलूजा जी पुष्प गुच्छ के साथ सम्मान किया और बधाई दी । कार्यक्रम के उद्बोधन मे वरिष्ठ सदस्य अमरजीत सिंह टूटेजा जी ने अनिल सलूजा को बिलासपुर लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष बनने की बधाई देते इसे पंजाबी बिलासपुर के लिए गौरव एवम उपलब्धि बताई साथ ही बताया कि इससे समाज मे भी अत्यंत हर्ष ब्याप्त है। अनिल सलूजा जी नेतृत्व क्षमता पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ सदस्य जसपाल सिंह छाबडा जी ने बताया कि अनिल सलूजा जी की यह नेतृत्व क्षमता ही है कि वो बिलासपुर फल सब्जी महासंघ के अध्यक्ष पद के साथ बिलासपुर लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष पद एव समाज की अनेक संस्था मे भी कुशल नेतृत्व दे रहे है । यह उनकी कार्य कुशलता ब्यवहार लोगो एकजुट कर साथ ले चलने की क्षमता ही है । युवा समिति ने अनिल सलूजा जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए और नये आयाम मिलने की कामना की।
बधाई देने हेतु पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह गंभीर अमरजीत सिंह दुआ अमरजीत सिंह टूटेजा चरनजीत सिंह गंभीर कमलदीप सिंह अरोरा सुरेंद्र सिंह छाबडा जसपाल सिंह छाबडा इंदरजीत सिंह इच्छपुरानी परमजीत सिंह सलूजा दिलबाग सिंह छाबडा परमजीत सिंह उबेजा अनिल सलूजा हरदीप सिंह सलूजा महेंद्र सिंह छाबडा गुरदीप सिंह अजमानी राजविंदर सिंह गंभीर भूपेन्दर सिंह गांधी बलविंदर सिंह सलूजा विशेष रुप से उपस्थित होकर बधाई दी।