बिलासपुर। इमलीपारा के बाद अब एक बृहस्पति बाजार को भी संवारा जाएगा। यहां मल्टी लेवल सब्जी बाजार बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 4 जून को आचार संहिता खत्म होने के बाद आगे काम शुरू किया जाएगा। 13.39 करोड़ की इस योजना के अंतर्गत चिल्हर और थोक सब्जी विक्रेताओं के लिए एक साथ व्यवस्था रहेगी। बेसमेंट में पार्किंग रहेगी।
बृहस्पति बाजार में मल्टी लेवल सब्जी बाजार की कार्ययोजना और टेंडर आवेदन प्रक्रिया पिछले माह पूरी हो चुकी है। आचार संहिता हटने के बाद ठेका देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वर्तमान में इस बाजार में लगभग 218 चबूतरे और 35 दुकानें हैं। साथ ही 70 से ज्यादा लोग किनारे बैठकर या ठेलों में सब्जी और फल का व्यवसाय करते हैं। यहां पार्किंग की व्यवस्था न होने से भीड़ बढ़ने पर सड़क जाम होती है। इससे दुकानदारों और खरीदारों दोनों को ही परेशानी होती है। तीन मंजिल का सब्जी मार्केट बन जाने के बाद यह परेशानी दूर होगी।
बेसमेंट में पार्किंग, बाकी दो मंजिलों में सब्जी दुकान
डीएमएफ फंड से स्मार्ट सिटी द्वारा बनवाए जा रहे इस मल्टी लेवल सब्जी मार्केट के बेसमेंट में पार्किंग व्यवस्था रहेगी। प्रथम तल पर सब्जी विक्रेताओं के लिए 242 चबूतरे और द्वितीय तल पर थोक सब्जी विक्रेताओं के लिए 66 दुकानें होंगी।बृहस्पति बाजार में सुबह से भीड़ लग जाती है। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर ही वाहन खड़े किए जाते हैं। सब्जी-फलवालों के ठेले भी सड़क को घेर लेते हैं। छत्तीसगढ़ स्कूल चौक से मिशन स्कूल और देवकीनंदन चौक तक फलों के ठेले लगते हैं। मल्टी लेवल बाजार बन जाने के बाद इन फल वालों को भी स्थाई जगह मिल सकेगी। इससे सड़क पर कब्जा समाप्त होगा और सड़क चौड़ी होने से जाम की समस्या नहीं रहेगी।
लिफ्ट, सीढ़ी सहित कई सुविधाएं
इस मार्केट में 2 तरफ से सीढ़ी और लिफ्ट होंगीं। साथ ही महिला- पुरुषों के लिए अलग- अलग वॉशरूम होंगे। एक तरह से यहां सुपर मार्केट या मॉल की तरह लोग आराम से बिना धक्कामुक्की के सामान खरीद सकेंगे। गर्मी और बारिश में भी व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को राहत रहेगी। थोक मार्केट भी यहीं होने से चिल्हर विक्रेताओं को भागदौड़ से मुक्ति मिलेगी।
शनिचरी भी होगा व्यवस्थित
बृहस्पति बाज़ार व्यवस्थित करने के बाद अगले चरण में शनिचरी बाजार को भी इसी तरह व्यवस्थित किया जाएगा। इसकी भी तैयारी चल रही है।
अमित कुमार, निगम आयुक्त बिलासपुर