copyright

बिलासपुर में आज पारा पहुंचा 46 पार, आने वाले दिनों में भी यही रहेगा ट्रेंड, बरतें सावधानी

 




सूर्यदेव का मूड बिगड़ा हुआ है। नौतपा के बीच धरती खूब तप रही है। सूर्य की गर्मी ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। हीटवेव का खतरा बढ़ गया है। दिन में गर्म हवाएं चल रही हैं। लू जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञ लगातार सावधानी बरतने और घर में रहने की अपील कर रहे हैं। अगले तीन दिनों तक यह स्थिति बने रहने के आसार हैं।

न्यायधानी में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति निर्मित होने लगी है। अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड लगातार जारी है। बीते चार दिनों में जिस तरह से दिन में तापमान ट्रेंड कर रहा है, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में इसका असर और तेज होगा। वहीँ आज पारा 45 डिग्री के पार चला गया है. 

मौसम विभाग के मुताबिक आज का घोषित तापमान 46°C  और अघोषित 48°C के आस पास रहा है.



गर्मी से बचने के लिए  तरल पेय पदार्थ जैसे ठंडा पानी, नीबू पानी, नींबू शिकंजी, शर्बत, फलों का रस, छाछ, लस्सी ज्यादा मात्रा में लें, इनसे शरीर में तरावट बनी रहेगी और ऊर्जा का स्तर भी बना रहेगा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.