Bilaspur. CBSE ने 12 वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जिसमें बिलासपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा अलिश्का सिंह( पिता अजय सिंह) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 93.8% प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वे अपने स्कूल की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा अंक (95) पाने वाली छात्रा हैं.
12वीं बोर्ड परीक्षा में अपने शानदार प्रदर्शन पर आशिका ने कहा, मैंने पूरा फोकस पढाई पर ही रखा. खुद से मेहनत करके इस मुकाम पर पहुंची. मेरे इस सफलता के पीछे मेरे मम्मी-पापा और मेरे विद्यालय के प्राचार्य का बहुत बड़ा योगदान है.
उन्होंने मुझे हमेशा पढ़ाई के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया और आगे बढ़ाने को कहा। मुझे लगता है कि पढ़ाई करने के लिए हमें खुद को समय में नहीं बांधना चाहिए। हमें हमेशा अपना 100% अपने पढ़ाई को देना चाहिए ताकि हम अपने पढ़ाई के प्रति पूरा फोकस हो सके।