बिलासपुर. वैद्यशाला आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान अरपा पुल के पास, मेन रोड, नेहरू चौक में 4 मई से 6 मई तक मतदाता जागरूकता शिविर और निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पाईल्स (बवासीर), फिशर (मलदार का। छिलना), फिस्टुला (भगंदर), हेतु समस्त वातरोग जैसे घुटने गर्दन-कमर-टखने-कलाई मांसपेशी-नसों का दर्द, लकवा, गोखरू, महिलाओं की विभिन्न समस्याएँ जैसे- एनीमिया (रक्तअल्पता), मासिक धर्म, सफेद पानी जाना, बाल- झड़ना, मुंहासे, सोरायसीस, एग्जिमा (दाद), बच्चों के रोग, शुगर वजन, हाईट जांच एवं, जीवनशैली से होने वाले रोग मोटापा आदि के संबन्ध में आयुर्वेद चिकित्सकों एवं चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा पुरामर्श सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे के मध्य प्रदान किया जा रहा है। शिविर में समस्त आयु, शहरी एव ग्रामीण अंचल, शासकीय, अर्थ शासकीय, गैर-शासकीय कर्मचारी, रिटायर्ड, पेंशनधारकों, निजी व्यवसायी, उच्च, मध्यम निम्न व्यवसायी वर्ग लाभ प्राप्त कर रहे हैं। शिविर का एकमात्र मुख्य उद्देश्य बिलासपुर जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके, इसके लिए जागरूकता अभियान में अपना योगदान प्रदान कर प्रत्येक मतदाता को मुख्यधारा में लाकर मतदान कराना ही है। प्रत्येक रोगियों को निःशुल्क स्वास्थ्य चिकिल्ला प्रदान कर मतदान करने हेतु आयुर्वेद चिकित्सक समूह एवं स्वास्थ्यकर्ताओं द्वारा शपथ एवं अपील के माध्यम से अनुरोध किया जा रहा है। अति जरूरतमंद रोगियों को औषधि भी निःशुल्क दी जा रही है। शिविर में मलदार के रोगो की निःशुल्क जांच भी की जा रही है। शिविर के लिए पंजीयन फोन नं - 07752-412224 या 07752-455552 पर किया जा सकता है।