copyright

दहशतगर्दियो गुंडों बदमाशों का अड्डा बना मेगनेटो तिराहा, मादक नशे में धुत बदमाश कर रहे गुंडागर्दी

 





Bilaspur. दहशतगर्दियो गुंडों बदमाशों का अड्डा बना मेगनेटो तिराहा श्रीकांत वर्मा मार्ग मेगनेटो माल चौक अवैध धंधों मे लिप्त असमाजिक तत्वों का ठिकाना बन रहा है मादक नशे का कर रहे कारोबार नशा खोरी छेड़छाड़ देर रात नशेड़ी करते हुड़दंग आने जाने वाले दहशत मे सड़क पर दुकान रोज ट्राफिक जाम रोड पर गाड़ी खडा कर आमजनता से करते दादागिरी पुलिस का ईनको नही डरप्रशासन की कार्यवाही का कोई भय नही.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शहर में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। चाकूबाजी और मारपीट से जिला अपराधों का गढ़ बनते जा रहा है। वही एक बार फिर मैग्नेटो मॉल के सामने असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगाने लगा है। आपको बात दें मैग्नेटो मॉल के समाने चर्चित पान ठेले का शटर फिर से खुल गया है।


नशेड़ी का गुंडागर्दी करते हुए वीडियो हुआ वायरल 


जिससे देर रात तक मॉल के सामने भीड़ जमा होने लगी है। आपको बता दें कुछ दिन पहले ही सीएसपी गुप्ता ने इस चर्चित पान ठेले के शटर में सील लगवाई थी। पर पान ठेले का संचालक अपनी पहुंच के चलते एक बार फिर अपनी दुकानदारी शुरू कर दी है, वही सूत्र बता रहे है की मॉल के सामने स्थित पान ठेला संचालक के लड़के नशा करके यहां गुंडागर्दी करते है। वही मैग्नेटो मॉल के सामने का एक सीसीटीवी फुटेज समाने आया है।

गाली- गालौच कर गरीबों से करते है वसूली


जिसमे काली शार्ट पहना युवक एक गरीब गुपचुप वाले का ठेला पलटते नजर आ रहा है। सूत्र बता रहे है की ये चर्चित पान ठेले वाले का ही लड़का है। जो आए दिन गाली गलौच कर गरीब लोगों से हफ्ता वसूली करता है। पर लगता है क्षेत्र की पुलिस को इससे कोई सरोकार नहीं है। जिसस मैग्नेटो मॉल के आस पास फिर से माहौल खराब हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.